भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अपने समर्थकों के साथ लालकुआं तहसील में अपना नामांकन करने पहुंचे। जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर मनीष कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा आलाकमान ने जिस विश्वास के साथ उन्हें टिकट दिया है वह भारी बहुमत से जीतकर इस सीट को भाजपा की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा वह पिछले कई वर्षों से क्षेत्र की जनता के सुख-दुख के भागीदार हैं 24 घंटे जनता के साथ खड़े हैं तथा जनता का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है उन्होंने कहा जन आशीर्वाद से वह विधायक बनेंगे और जन सहयोग एवं जनभागीदारी से लालकुआं विधानसभा का चौमुखी विकास करेंगे।
उन्होंने कहा कांग्रेस ने पैराशूट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है क्षेत्र की जनता बहुत समझदार है वह अपने बीच के अपनी पहुंच के व्यक्ति को ही जिताकर विधानसभा में भेजीगी। पूर्व सीएम हरीश रावत को कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारे जाने पर चुनौती को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि कोई स्थानीय प्रत्याशी होता तो उनकी उससे टक्कर होती बाहरी प्रत्याशी होने के चलते वह भारी मतों से यह सीट जीत रहे हैं उन्होंने कहा विधानसभा के सभी क्षेत्रों की माताओं बहनों युवाओं बुजुर्गों का उन्हें अपार स्नेह मिला है वह क्षेत्र की सभी समस्याओं से भलीभांति वाकिफ है पिछले लंबे समय से निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद बेरोजगारों को रोजगार और क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता होगी।बता दें कि पार्टी ने काफी माथापच्ची करने के बाद पश्चात दावेदारियां खारिज करते हुए युवा प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह बिष्ट को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके चलते क्षेत्र के युवाओं में जोश है, जिसके चलते उनके समर्थकों ने उनके विजयी होने का विश्वास जताया है। स्थानीय तहसील में वह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे थे।