उत्तराखंड में जल्द दस्तक देगा मानसून! इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Ad
खबर शेयर करें -

Uttarakhand Weather Update mausam kaisa rahega uttarakhand barish

 उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज बदल रहा है। देहरादून समेत उत्तराखंड के ज़्यादातर हिस्सों में इन दिनों बादल छाए हुए हैं। रुक-रुककर बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में गर्मी से जूझ रहे लोगों को इस बदलाव ने बड़ी राहत दी है।

कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम

राजधानी दून की बात करें तो बुधवार दोपहर बाद से लेकर शाम तक कई बार हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते तापमान सामान्य से नीचे बना रहा और भीषण गर्मी से राहत मिली। आज यानी गुरुवार को भी दून में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। तो वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के भी आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  काव्य महोत्सव : पहले हंसा-हंसा कर किया सबका बुरा हाल, जाते-जाते कर गए सबकी आंखें नम

पर्वतीय ज़िलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने नैनीताल और बागेश्वर जैसे पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य हिस्सों में भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। कहीं-कहीं तेज बौछारें और हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।

चारधाम यात्रा पर असर नहीं

चारधाम क्षेत्रों में भी एक-दो दौर की हल्की वर्षा हो सकती है। लेकिन अभी तक मौसम की स्थिति यात्रा के लिहाज से ठीक है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी बोले, “जय दिव्यांग” के नारे संग उत्तराखंड में दूर करेंगे दिव्यांगता

मानसून बस दहलीज़ पर

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले दो से तीन दिन में मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है। मौसमी परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल बनी हुई हैं। झमाझम बारिश के साथ उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मानसून की सक्रियता नजर आने लगेगी।

प्रमुख शहरों का तापमान

  • देहरादून: अधिकतम 32.5 | न्यूनतम 24.6
  • ऊधमसिंह नगर: अधिकतम 34.6 | न्यूनतम 25.0
  • मुक्तेश्वर: अधिकतम 22.7 | न्यूनतम 13.8
  • नई टिहरी: अधिकतम 25.8 | न्यूनतम 17.5
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999