विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, निर्विध्न, शातिपूर्ण एंव सफल संचालन के दृष्टिगत निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा 08 जनवरी 2022 को हो चुकी है इसके अन्तर्गत 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होने, 28 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र की अतिंम तिथि, 29 जनवरी को नाम निर्देशन, पत्रो की संवीक्षा, 31 जनवरी को नाम वापसी की तिथि 14 फरवरी को मतदान तिथि 10 मार्च को मतगणना के साथ ही 12 मार्च तक समस्त निर्वाचन गतिविधियां पूर्ण कर ली जायेगी। जनपद में कुल 7 लाख 29 हजार 157 मतदाता है। जिनमें पुरूष मतदाता 3 लाख 82 हजार 917 एंव 3 लाख 46 हजार 234 महिला मतदाता है। जनपद में कुल 635 मतदान केन्द्र तथा मतदेय स्थलों की संख्या 1005 है जिसके अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र लालकुऑ में 87 मतदान केन्द्र तथा 142 मतदान स्थल,
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 144 मतदान केन्द्र तथा 153 मतदेय स्थल, नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत 135 मतदान केन्द्र तथा 164 मतदेय स्थल, हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्रा के अन्तर्गत 48 मतदान केन्द्र तथा 183 मतदेय स्थल, कालाढंूगी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 121 मतदान केन्द्र तथा 217 मतदेय स्थल एंव रामनगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 100 मतदान केन्द्र तथा 146 मतदेय स्थल बनाये गये है। आयोग के निर्देशानुसर ऐसे मतदान स्थल जिनमें मतदाताओं की संख्या 1250 या उससे अधिक है उनमें सहायक मतदेय स्थल बनाये गये है जनपद के कालाढूंगी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 तथा रामनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 सहायक मतदेय स्थल बनाये गये है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत लालकुऑ निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय हल्दूचौड को महिला मतदान केन्द्र तथा कुष्ठ रोग आश्रम सरकारी भवन हाथीखाल को आदर्श मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र भीमताल क्षेत्रा अन्तर्गत ब्लॉक कार्यालय भीमताल कक्ष संख्या 1 को महिला मतदान केन्द्र, पूर्णानन्द तिवारी राजकीय इण्टर कालेज आदर्श मतदान केन्द्र, नैनीताल विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय केन्डर माल रोड कक्ष न. 01 को महिला मतदान केन्द्र तथा शैलेहॉल नैनीताल क्लब नैनीताल को आदर्श मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी के इन्दिरा प्रियदर्शनी राजकीय माध्यमिक महिला वाणिज्य महाविद्यालय को कक्ष न.01 महिला मतदान केन्द्र तथा खालसा नेशनल गर्ल्स इण्टर कालेज हल्द्वानी कक्ष न. 1 को आदर्श मतदान केन्द्र के साथ ही कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत अटल उत्कृष्ट रा.इ.का कालाढंूगी को महिला मतदान केन्द्र तथा सिंचाई विभाग डाक बगला बेलपड़ाव को आदर्श मतदान केन्द्र साथ ही विधानसभा क्षेत्र रामनगर के कार्यालय प्रभागीय विपणन प्रबन्धक उत्तराखण्ड वन विकास निगम आमडंडा प्रथम को महिला मतदान केन्द्र तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरी कक्ष न. 02 को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 37 जोन तथा 106 सैक्टर बनाये गये है। जिसके अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र लालकुऑ के लिए 06 जोन तथा 16 सैक्टर, भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लिए 05 जोन तथा 26 सैक्टर, नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के लिए 08 जोन तथा 19 सैक्टर, हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के लिए 05 जोन तथा 14 सैक्टर, कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के लिए 08 जोन तथा 16 सैक्टर के साथ ही रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 05 जोन व 12 सैक्टर बनाये गये है जहां पर जोनल एंव सैक्टर मजिस्टेªटों की तैनाती कर ली गई है।
निर्वाचन गतिविधियों को अमलीजामा पहनाने हेतु लालकुऑ विधानसभा क्षेत्र के लिए उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष सिंह को रिटनिंग आफिसर, भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपजिलाधिकारी धारी योगेश सिंह को रिटनिंग आफिसर, नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपजिलाधिकारी नैनीताल प्रतीक जैन को रिटनिग आफिसर, हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र के लिए सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह को रिटनिंग आफिसर, कालाढंूगी विधानसभा क्षेत्र के लिए उपजिलाधिकारी कालाढूगी रेखा कोहली को रिटनिंग आफिसर के साथ ही विधानसभा क्षेत्र रामनगर के लिए उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल को रिटनिंग आफिसर नामित किया है। इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा के लिए सहायक रिटनिंग आफिसरों की तैनाती की गई है। जिसके तहत लालकुऑ विधानसभा क्षेत्र के लिए तहसीलदार लालकुऑ सचिन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी हल्द्वानी निर्मला जोशी तथा सहायक प्रबन्धक जमरानी चन्द्रशेखर को सहायक रिटनिंग आफिसर बनाया गया है भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लिए तहसीलदार धारी तानिया रजवार, खण्ड विकास अधिकारी रामगढ़ जगदीश पंत तथा कृषि एंव भूमि संरक्षण अधिकारी ऋतु कुकरेती को सहायक रिटनिंग आफिसर नामित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के लिए तहसीलदार नैनीताल नवाजीस खालीक, तहसीलदार कौश्याकुटौली नन्दन सिंह नेगी तथा सहायक अभियंता प्रोविनसीयल डीविजन मनोज पाण्डे को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। हल्द्वानी विधान सभा क्षेत्र के लिए तहसीलदार हल्द्वानी संजय कोहली, उप परियोजना निदेशक जलागम कमल जोशी तथा सहकारिता निरीक्षक कमलेश शंकर पाण्डे को सहायक रिटनिंग आफिसर बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र कालाढंूगी के लिए तहसीलदार कालाढूंगी प्रियंका रानी, खण्ड विकास अधिकारी कोटाबाग श्याम चन्द्र तथा अपर जिला सहकारिता अधिकारी श्यामा कुमार अनुरागी को सहायक रिटनिंग आफिसर बनाया गया है इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र रामनगर के लिए तहसीलदार रामनगर विपिन चन्द्र पंत, खण्ड विकास अधिकारी रामनगर श्याम सिंह नेगी तथा सहायक अभियंता निर्माण खण्ड रामनगर अजय प्रकाश को सहायक रिटनिंग आफिसर बनाया गया है।