22 साल से लापता बेटे के गांव पहुंचने पर मां हुई भाव विभोर

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिले से एक दर्द भरी कहानी सामने आई है जहां 22 साल से लापता बेटे की लौटने की आस छोड़ एक वृद्ध माँ बेटा पाकर काफी खुश है दरअसल अल्मोड़ा के गेवाड़ के ग्राम पंचायत नौगांव निवासी एक युवक 22 साल पहले मुंबई से घर आने के दौरान लापता हो गया था लेकिन श्रद्धा संस्था ने मां को बेटा लौटा कर खुशियां दिया है ।

वृद्ध मां का बेटा अपने गांव लौट आया है। उसे खोजने और फिर घर पहुंचाने में मुंबई की श्रृद्धा संस्था का बड़ा योगदान रहा। बेटे को देख मां भाव विभोर हो गई। युवक के साथी भी काफी खुश हो गए।

यह भी पढ़ें -  विदेश भेजने के नाम पर व्यवसायी से की 53 लाख की धोखाधड़ी………. हल्द्वानी कोतवाली में हुआ मुकदमा दर्ज………. पंजाब में की नैनीताल पुलिस ने यह कार्रवाई

दरअसल अल्मोड़ा जनपद के पंचायत नौगांव निवासी राजू मुंबई में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के साथ काम करता था जहां वह मानसिक रूप से बीमार हुआ तो उपचार कराने के बाद मामूली लाभ हुआ तो रिश्तेदारों ने ने किसी परिचित के साथ मुंबई में ट्रेन में बैठाकर घर को रवाना कर दिया। परंतु राजू अपना बैग लेकर रास्ते में ही कहीं उतर गया। उस समय राजू की उम्र बीस साल थी। तब से बाईस साल गुजर गए लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नही लग पाया। राजू के मुंबई में मिलने की सूचना के बाद उन्होंने श्रद्धा संस्था से संपर्क किया। संस्था के लोगों ने उन्हें बताया गया कि राजू राजस्थान के भरतपुर में घूमता मिला था। उनकी संस्था से जुड़े लोगों ने उसे मुंबई पहुंचाया। उन्होंने बताया कि राजू अभी ज्यादा कुछ नही बोल रहा है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में नाईट कर्फ्यू 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक

इधर, राजू के घर पहुंचने पर मां काफी खुश है। गांव में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
युवक के घर पहुंचते ही उसकी मां उससे लिपट गई। बेटे को दुलारते हुए मां बेटे से पूछती रही कि वह इतने साल कहां रहा। बेटा मां की बात सुनकर खामोश रहा। फिलहाल मां बेटे एक दूसरे को पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999