मां की ममता हुई शर्मसार : मंदिर के पास झाड़ियों में मिली सात दिन की बच्ची, अस्पताल में कराया भर्ती

खबर शेयर करें -
NEWBORN DEATH

उत्तराखंड के बागेश्वर में मां की ममता शर्मसार हुई है. बता दें नगर पालिका क्षेत्र के ठाकुरद्वारा वार्ड में सोमवार को एक बच्ची झाड़ियों में मिली. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है बच्ची छह से सात दिन की है.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद खनन कार्य में लगे वाहनों को मिली यह बड़ी छूट .देखें आदेश

मंदिर के पास झाड़ियों में मिली सात दिन की बच्ची

जानकारी के अनुसार आज सुबह ठाकुरद्वारा वार्ड में स्थित नृसिंह मंदिर में पुजारी राकेश तिवारी पूजा करने के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें मंदिर के पास झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. पुजारी ने इसकी जानकारी पास में ही बकरी को चरा रहे आनंद और एक अन्य व्यक्ति रमेश को को दी. तीनों ने जाकर झाड़ियों में देखा तो वहां कट्टे के अंदर कपड़ों में लिपटी बच्ची मिली.

यह भी पढ़ें -  “भारत रत्न” सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि आज, सीएम धामी ने किया नमन

अस्पताल में चल रहा बच्ची का इलाज

स्थानीय लोग बच्ची को दूध पिलाने के लिए अपने घर ले गए और बच्ची को दूध पिलाया. इसके साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की माने तो बच्ची छह से सात दिन की है. फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999