फोटो-
विकास की ओर अग्रसर हरिपुर तुलाराम
हल्द्वानी। हल्द्वानी ब्लाक के हरिपुर तुलाराम मेें विकास कार्याे में यहां पेयजल, प्लास्टिक उन्मूलन, विद्युत, सिंचाई के गूल, सीसी मार्ग, पेयजल टंकी और सौर उर्जा के उपकरणों के वितरण में ग्राम प्रधान रामलाल खासे मुखर रहे हैं। उनके प्रयासों का परिणाम है कि आज हरिपुर तुलाराम नैनीताल के उन ग्रामों में सुमार है, जहां विकास कार्यों को धरातल पर उतारा गया है। विदित हो कि ग्रामसभा हरिपुर तुलाराम में अपने कार्यकाल के दौरान प्रधान रामलाल ने पेयजल, सिंचाई, गूल, सीसी मार्ग, प्लास्टिक उन्मूलन, पेयजल टैंक बनाने के साथ तमाम विकास कार्यों को अंजाम दिया है। इसके अलावा क्षेत्र के पात्र लोगों को विधवा, दिव्यांग पेंषन दिलाने में भी उनका खासा योगदान रहा है। विदित हो कि कोरोना काल के दौरान ग्राम प्रधान रामलाल ने बाहर से आये हुए लोगों के निवास के लिए बेहतर कार्य किया। वहीं उन्होेंनक लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, राषन वितरण आदि किया। उन्होंने बताया कि अपने निजी संसाधनों से भी उन्होंने लोगों को राषन, मास्क व सेनेटाइजर आदि का वितरण किया। उनके कार्यकाल में ग्राम सभा में प्लास्टिक उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाने के साथ अधिकारियों के समक्ष इसका मामला रखा। यह उनके प्रयासों का ही परिणाम कहा जायेगा कि लोग अब प्लास्टिक के खिलाफ छेड़ी जंग मेें उनक मुहिम का साथ देने लगे हैं। रामलाल ने बताया कि वे गांव को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनााना चाहते हैं और इसके लिए आगे भी प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे ग्राम सभा की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटा रहे हैं। मसलन जो समस्याएं गंभीर हैं, पहले उनके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद अन्य समस्याओं पर फोकस किया जायेगा। उनका कहना है कि वे हरिपुर तुलाराम को आदर्ष ग्राम सभा बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं और इसके लिए विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर गांव के विकास के लिए किसी के पास कोई ठोस योजना है तो वह उनके समक्ष रख सकता है और जनकल्याण में इस पर अमल भी किया जायेगा। साथ ही उन्होंने लोगों से इधर-उधर प्लास्टिक की वस्तुए न फेंकने और गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की है।
विकास की ओर अग्रसर हरिपुर तुलाराम-ग्राम प्रधान रामलाल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999