MS Dhoni को मिला बड़ा सम्मान, ICC Hall of Fame में हुए शामिल

खबर शेयर करें -
ms-dhoni-icc-hall-of-fame

भारतीय क्रिकेट के सबसे चहेते सितारों में से एक महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) अब ICC Hall of Fame का हिस्सा बन चुके हैं। सोमवार यानी 9 जून 2025 को उन्हें इस खास सम्मान से नवाज़ा गया। जिससे वो हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए।

ICC Hall of Fame में शामिल हुए MS Dhoni

धोनी इस वक्त 43 साल के हैं। उन्होंने अपने 15 साल के इंटरनेशनल करियर में वो मुकाम हासिल किया है जिसकी बस कल्पना की जा सकती है। उन्होंने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और कुल मिलाकर 17,000 से ज़्यादा रन बनाए।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं- रुद्रपुर हाईवे में इंटरसिटी बस और पिकअप में हुई जबरदस्त टक्कर,30 से अधिक लोग जख्मी,आधा दर्जन की हालत नाजुक देखे दिल को दहला देने वाले वीडियो

सबसे बड़ी बात ICC की तीनों लिमिटेड ओवर्स की ट्रॉफी जीतने वाले वो दुनिया के इकलौते कप्तान हैं। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी। हर बार टीम इंडिया की कमान माही के हाथ में थी। उनकी कप्तानी में ही भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बना और टेस्ट मेस भी कई बार अपने नाम की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, उफान पर सभी बरसाती नाले, अलर्ट मोड पर प्रशासन,देखे वीडियो

इस पल को हमेशा संजोकर रखूंगा-धोनी

हॉल ऑफ फेम में नाम शामिल होने के बाद धोनी ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने कहा, “आईसीसी हॉल ऑफ फेम में नामित होना एक सम्मान की बात है, जो पीढ़ियों और दुनिया भर के क्रिकेटरों के योगदान को मान्यता देता है. ऐसे महान खिलाड़ियों के साथ अपना नाम याद किया जाना एक अद्भुत अनुभव है. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा.”

धोनी का इंटरनेशनल सफर

धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
वनडे में 297 पारियों में 10,773 रन, टेस्ट में 90 मैचों में 4,876 रन, और टी20 में 1,617 रन। ये आंकड़े सिर्फ स्कोर नहीं, धोनी की कहानी बयां करते हैं।

यह भी पढ़ें -  एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच उपजा विवाद नही ले रहा थमने का नाम,कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार व पुलिस प्रशासन पर हमलावर

2014 में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लेकिन आईपीएल में उनका जलवा अब भी जारी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999