नैनीताल- जानिए कैसे खुला नवविवाहिता की हत्या का राज

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले में हत्या को लेकर के मामले सामने आते जा रहे हैं बता दे कि दिल्ली से नव विवाहिता को नैनीताल घुमाने के बहाने लाकर उसकी हत्या कर दी गई और आरोपी हत्या को अंजाम देकर यहां से फरार हो गया और इस घटना का किसी को पता भी नहीं चला. इस मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब सोमवार को नैनीताल से 15 किलोमीटर दूर रिया गांव के पास हाईवे के किनारे एक गड्ढे में लाश बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या आरोपी पति राजेश राय निवासी शक्ति फार्म उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है। और यह बताया जा रहा है कि आरोपी राजेश की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी और शादी के बाद पत्नी वह उसकी सास उसे परेशान करते थे लिहाजा उसने पत्नी को जान से मारने का प्लान बनाया और नैनीताल घुमाने के बहाने लाकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छापेमारी के दौरान महिला समेत चार दलाल गिरफ्तार

एसओ विजय मेहता ने बताया कि 11 जून को द्वारिका दिल्ली निवासी एक नव विवाहिता लापता हुई । बेटी के लापता होने की गुमशुदगी उसके पिता ने 15 जून को द्वारिका थाने में दर्ज कराई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने नवविवाहिता का मोबाइल फोन सर्विलेंस में लगाया जिससे उसकी लोकेशन नैनीताल 12 जून को उसकी लोकेशन हनुमानगढ़ मंदिर के पास नैनीताल मिली। जिसके बाद पुलिस को उसके पति पर शक हुआ पति राजेश के मोबाइल की डिटेल निकालने पर उसकी भी लोकेशन नैनीताल ही मिली। जिसके बाद पुलिस का शक गहराता चला गया और पति को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल किया। आज पति की निशानदेही पर पुलिस नैनीताल पहुंची जहां नव विवाहिता का शव बरामद कर लिया गया।दिल्ली पुलिस के एसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि हत्यारोपी मूल रूप से उधम सिंह नगर का रहने वाला है। जो दिल्ली में दुकान चलाता है और युवती ने राजेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया जिसके बाद राजेश जेल गया था। और बाद में युवती से शादी करने के शपथ पत्र के बाद राजेश जेल से छूट गया था फिर दोनों ने शादी कर ली थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999