हल्द्वानी में नैनीताल दुग्ध संघ ने मनाई वार्षिक सामान्य निकाय की 75वीं वर्षगांठ की डायमंड जुबली

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले के 29 हजार दुग्ध उत्पादकों से राज्य के सबसे अधिक दूध का उत्पादन और विपणन करने वाले नैनीताल दुग्ध संघ ने आज अपने वार्षिक सामान्य निकाय बैठक की 75वीं वर्षगांठ पर डायमंड जुबली कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मेयर गजराज बिष्ट और दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा सहित कई नेताओं ने शिरकत की। इस दौरान दुग्ध संघ के वार्षिक बजट और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव में चर्चा हुई। इस दौरान फरवरी से₹2 प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ-साथ दुग्ध उत्पादकों के प्रोत्साहन राशि दिए जाने और दूध से बनने वाले घी, दही, मक्खन, पनीर, मिठाई सहित अन्य दुग्ध पदार्थों को बाजार में बेहतर तरीके से मार्केटिंग किए जाने को लेकर भी चर्चा की गई इस दौरान अध्यक्ष द्वारा दुग्ध संघ का वार्षिक बजट भी रखा गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999