नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पुलिस की गिरफ्त से बाहर

खबर शेयर करें -

महिला कर्मी के साथ दुष्कर्म के मामले में फंसे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर है। लालकुआं पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए दो टीमें बनाई गई हैं। रविवार को पुलिस ने बोरा के नजदीकियों से पूछताछ की। कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। जगह-जगह दबिस देने की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -(अभी – अभी) यहां रिश्वत लेते प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार

लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस फत्र्याल ने बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत महिला कर्मचारी से दुष्कर्म मामले में फंसे दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। गिरफ्तारी के लिए बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह और हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा वह स्वयं बोरा की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के लिए उनके कुछ नजदीकियों से पूछताछ की गई है। जल्द ही दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999