नैनीताल। चंडीगढ़ से हल्द्वानी के लिए रोडवेज की बस में बैठे मुक्तेश्वर निवासी एक युवक को जहरखुरानी ने अपना शिकार बना लिया। अंबाला से बस में सवार हुए व्यक्ति ने खुद को सीआरपीएफ का रिटायर जवान बताकर युवक को नमकीन खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके दो लैपटॉप, एक आईफोन और नगदी चुरा ली। युवक को हल्द्वानी बस स्टेशन पहुंचने पर होश आया। पीड़ित युवक चंडीगढ़ में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय जितेंद्र गिनवाल चंडीगढ़ से मुक्तेश्वर अपने घर आ रहे थे।
वह हल्द्वानी के लिए रोडवेज बस में बैठा। बताया कि अंबाला के पास एक व्यक्ति उसके बगल में बैठा। उसने खुद को सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त जवान बताकर बातचीत करनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद वह शराब पीने को पूछने लगा। मना करने पर उसने नमकीन खाने की जिद की। इस पर जितेंद्र ने नमकीन खा ली। इसके बाद एक व्यक्ति उसके पास आया और गूगल पे में 200 रुपये ट्रांसफर करने को कहने लगा। जितेंद्र ने उसे पैसे ट्रांसफर कर दिए। बताया कि इसके बाद वह कब बेहोश हुआ, उसे कुछ पता नहीं है। शनिवार को हल्द्वानी में बस कंडक्टर ने उन्हें जगाया। इतनी देर में जितेंद्र के दोनों लैपटॉप, एक आईफोन और करीब दो हजार रुपये की नगदी चोरी हो गई थी। वो किसी तरह केमू की बस से भवाली में अपनी बुआ के घर आया। जिसके बाद स्थानीय निवासी विनय गिनवाल के साथ सीएचसी भवाली आया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि युवक को ड्रिप चढ़ाई गई। दवा देकर दोपहर बाद उपचार के बाद छुट्टी दी गई। मामले में परिजनों या पीड़ित की ओर से फिलहाल पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है ।