नैनीताल: यहां एम्बुलेंस से गांजा तस्करी कर रहे दो शातिर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -


रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 58 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एंबुलेंस में गांजे की तस्करी कर रहे थे. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने मामले का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें -  इस मांग को लेकर स्टोन क्रेशर के खिलाफ लामबंद हुए खनन व्यवसाई, दे रहे हैं धरना…


पुलिस के क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र भंडारी और प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान के तहत थाना पुलिस ने सीतावनी रोड पर वन बैराज चौकी के पास चेकिंग की। 19 दिसम्बर 2024 को सुबह 7:30 बजे, पुलिस को एक सफेद रंग की मारुति ईको एम्बुलेंस (नंबर UP 21 BN 0419) संदिग्ध लगी और पुलिस टीम को देखकर उसमें बैठे व्यक्ति और चालक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तत्परता से दोनों को पकड़ लिया और वाहन की तलाशी ली, जिसमें पांच कट्टों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें -  मोबाइल चोरी की पूछताछ के दौरान युवक ने नदी में लगाई कूद


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रणधीर सिंह (उम्र 40 वर्ष) और अरुण कुमार (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और एम्बुलेंस को जब्त कर लिया।
गिरफ्तारी टीम में कोतवाली रामनगर के उपनिरीक्षक राजवीर सिंह नेगी, एएनटीएफ हल्द्वानी के उपनिरीक्षक मोहन सिंह और कांस्टेबल राजेंद्र जोशी, सोनू सिंह, और राजीव कुमार शामिल थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999