जल्द ही आपके मोबाइल की रिंगटोन बनेगा National games का एंथम, खेल सचिवालय ने bsnl को भेजा पत्र

खबर शेयर करें -

National games के लिए तैयार किया जा रहा वाॅलंटियरों का डेटा बेस, 30 हजार लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

38वें राष्ट्रीय खेलों का एंथम जल्द ही आपके मोबाइल की रिंगटोन बनेगा। खेल सचिवालय ने इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को पत्र भेजा है।

28 जनवरी से शुरू होंगे National games

National games इस महीने की 28 तारीख से शुरू होने हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार प्रयास कर रही है कि ये नेशनल गेम्स सिर्फ सरकार का आयोजन न बनकर जन-जन का उत्सव बने। भव्य मशाल यात्रा के अलावा भी खेलों से जनता को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रचार के लिए होगा 30 सेकेंड के चंक का इस्तेमाल

राष्ट्रीय खेल के एंथम का लोकार्पण 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। खेल मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खेल का एंथम काफी लंबा है लेकिन प्रचार की दृष्टि से एंथम के सिर्फ 30 सेकेंड के हिस्से का इस्तेमाल किया जाएगा। राष्ट्रीय खेल सचिवालय अपने पत्र पर बीएसएनएल के जवाब का इंतजार कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने भराया गांव के हृदय प्रकाश हत्याकांड का किया पर्दाफाश

गली गली में गूंजेगा एंथम

नगर निकाय क्षेत्रों में रोजाना कूड़ा उठाने वाले वाहनों से भी राष्ट्रीय खेलों का एंथम जिंगल के रूप में सुनाई देगा। एफएम समेत अन्य सभी प्रचार माध्यमों के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। कोशिश ये ही है कि जिन जिलों में राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी हैं, वहां पर सफाई वाहनों और एफएम से ज्यादा प्रचार किया जाए।

मंत्री ने युवाओं से की ये अपील

रेखा आर्या ने कहा मोबाइल रिंग टोन में राष्ट्रीय खेलों का एंथम सुनाई दे, इसके लिए हमने बीएसएनएल को पत्र भेजनें के साथ ही नगर निगम के कूड़ा सफाई वाहन व रेडियो के जरिये भी राष्ट्रीय खेलों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए है, इसके जरिए आम लोग खासतौर से युवा भी राष्ट्रीय खेलों के एम्बेसडर बन सकेंगे। मंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट से भी नेशनल गेम्स के एंथम और अन्य प्रतीकों को दुनियाभर में फैलाएं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में कृषि और उद्यान भूमि खरीद पर रोक, आदेश जारी

यह है National games का एंथम

आन बान शान ले, शौर्य का प्रमाण ले
एकत्र सर्वश्रेष्ठ है मैदान में
ना कोई विकल्प हो, संकल्प से शिखर तक
विजय गाथा लिख दें आसमान में।
पर्वतों की गोद में, गली-गली प्रमोद में
देवभूमि की धरा अखंड ये
हर घड़ी प्रयास में, आगमन की आस में
मेजबान आज उत्तराखंड ये।
उल्लास का यह पर्व है
हर किसी को गर्व है
मान हमको भारत विराट पर
जीत की हो कामना
खेल की हो भावना
जीत का तिलक है हर ललाट पर।
खेल है खिताब है, मेल है मिलाप है
समग्र अपने देश की है एकता
स्वागत सत्कार है
अपने देश की है ये विशेषता।
गूंज विजय नाद की, जोश में भरे सभी
दहाड़ते हैं आज आसमान में।
गरजते हैं जोर से
जो आए हर ओर से
ना कोई शिकन है ना गुमान है।
आन बान शान ले, शौर्य का प्रमाण

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999