PRSI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सूचना महानिदेशक से की मुलाकात, नेशनल कॉन्फ्रेंस में आने के लिए किया आमंत्रित

खबर शेयर करें -

MULAKAT

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने सूचना महानिदेशक को पीआरएसआई के रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया। दोनों के बीच उत्तराखंड के 25 वें वर्ष रजत जयंती वर्ष में लोक संपर्क और संचार की भूमिका पर चर्चा की गई।

PRSI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सूचना महानिदेशक से की मुलाकात

पीआरेसआई उत्तराखंड के बहुआयामी पर्यटन व उपलब्धियों को अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क में साझा करेगा। बंशीधर तिवारी से मुलाकात कर डॉ अजीत पाठक ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रति प्रत्येक देशवासी के मन में अगाध श्रद्धा है। पिछले कुछ वर्षों में उत्तराखंड की प्रगति सराहनीय है। सतत विकास लक्ष्यों में नीति आयोग द्वारा जारी रैंकिंग में उत्तराखंड प्रथम स्थान पर रहा है।

यह भी पढ़ें -  किशोरी को अपहरण करने का मामला, आमने सामने आए दो समुदाय, जमकर हुआ पथराव

सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा नकल विरोधी कानून और यूसीसी पर लिए गए निर्णय अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बने हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विरासत के संरक्षण और विकास, दोनों ही पहलुओं पर उत्कृष्ट काम हो रहे हैं।

उत्तराखंड की उपलब्धियों को अपने नेटवर्क में साझा करेगा PRSI

सूचना महानिदेशक तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तराखंड की प्रगति और यहां पर्यटन के विविध आयामों की जानकारी देश भर में जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। पाठक ने उत्तराखंड की प्रगति की सराहना की और पीआरएसआई के व्यापक अखिल भारतीय नेटवर्क के बारे में जानकारी साझा की।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय राज्य मंत्री के भीमताल आगमन पर बेरोजगार संघ अध्यक्ष बृजवासी द्वारा क्षेत्र की दर्जनों मांगों को लेकर हल कराने हेतु ज्ञापन सौपा

उन्होंने राज्य की उपलब्धियों, निवेश और पर्यटन की जानकारी का प्रचार प्रसार देश भर में करने में एक सेतु के रूप में पीआरएसआई का उपयोग करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया और सचिव अनिल सती भी मौजूद थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999