गेंहू खरीद के सम्बन्ध में क्रय केन्द्रों के खोले जाने हेतु आवश्यक बैठक

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर :-उत्तराखण्ड के खाद्य मंत्री श्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों की गेहूँ खरीद के सम्बन्ध में क्रय केन्द्रों के खोले जाने हेतु आवश्यक बैठक आयोजित की गई। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 अप्रैल 2021 तक सभी क्रय केन्द्रों को खोलना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यूसीएफ के साथ सहकारिता समितियों के माध्यम से भी केन्द्र खोले जायेंगे। उन्होने कहा कि नेफेड के माध्यम से भी गेहूँ खरीदे जायेंगें। उन्होने कहा कि 15 मई 2021 तक सभी क्रय केन्द्रों पर गेहूँ की खरीददारी की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग रहेगा बंद


जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू ने बताया कि नेफेड के केन्द्रों पर खरीदारी के काफी शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत नेफेड संस्था पर पूर्व में सहकारिता विभाग के निर्देशों के क्रम में रोक लगा दी गई थी। उन्होने कहा कि शासन स्तर से नेफेड के सम्बन्ध में जो भी आदेश प्राप्त होगा उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर एआर काॅपरेटिव हरीश खण्डूरी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  क्रिकेटर ऋषभ पन्त एक्सीडेंट के बाद उसी जगह तीसरा बड़ा सड़क हादसा, घटना सीसीटीवी में कैद…

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999