कलसिया पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पहाड़ जाने वाले वाहनों के लिए शनिवार से नया रुट प्लान तैयार

Ad
खबर शेयर करें -

कलसिया पुल काठगोदाम के क्षतिग्रस्त होने पर दिनांक 26-03-2022 शनिवार से ट्रैफिक प्लान निम्वत रहेगा।

1- बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्ना सेंटर से पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें -  जानिए नैनीताल होटल एव रेस्टोरेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की दिल्ली में नैनीताल सांसद अजय भट्ट से किन मामलों पर हुई बात

2- रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।

3- समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें -  भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय पर राज्यसभा सांसद एवं नव नियुक्त राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष मनोनीत होने पर नरेश बंसल का ढोल नगाडों के साथ भव्य स्वागत अभिनंन्दन किया

4- सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे।


5- मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 22ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते है अन्यथा गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999