वन विभाग में भर्ती को लेकर नई अपडेट, पढ़िए पूरी खबर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) ने शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर आदेश जारी कर दिया है। सचिव संतोष बडोनी की ओर से जारी आदेश के अनुसार वन दरोगा पद की शारीरिक दक्षता परीक्षा 28 एवं 29 जून 2022 को देहरादून में होगी।खास बात ये है कि इस बार वन दरोगा भर्ती के लिए होने वाली दौड़ में हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हुकुम सिंह कुंवर ने इस विधानसभा सीट से की दावेदारी

अभ्यर्थियों को रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ पूरी करनी होगी। वन दरोगा के फिजिकल टेस्ट के दो भाग होंगे। पहले भाग में नापतोल के दौरान लंबाई और वजन चेक किया जाएगा। दूसरे हिस्से में अभ्यर्थी को 24 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।दौड़ पूरी करने के लिए अभ्यर्थी को 4 घंटे का समय मिलेगा।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि चार घंटे में 24 किलोमीटर दौड़ के लिए रायपुर स्टेडियम और उसकी अप्रोच रोड को चयनित किया गया है, जो कि दो किलोमीटर की है।दौड़ पूरी तरह से डिजिटल होगी और इसके तहत हर एक उम्मीदवार को रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ना होगा।

यह भी पढ़ें -  खेलते-कूदते वाटर टैंक में फंसे 40 बंदर, रेस्क्यू करने में छूटे वन विभाग के पसीने

जैसे ही वो अपनी दौड़ पूरी कर लेगा तो रेस अपने आप मैप में अपडेट हो जाएगी।रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ने से पारदर्शिता बनी रहेगी, किसी भी तरह की लापरवाही की गुंजाइश नहीं रहेगी। रेस पूरी करने के लिए हर उम्मीदवार को ग्राउंड के 12 चक्कर लगाने होंगे।

इसके अलावा आयोग की ओर से वाहनचालकों के खाली पदों के लिए भी परीक्षा करवाई जा रही है। परीक्षा का आयोजन 12 जून को होगा। वाहन चालक बनने के लिए प्रदेश में 20 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें आठवीं पास उम्मीदवार वाहन चालक पद के लिए परीक्षा देंगे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999