उत्तराखंड में अगले सीएम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में 3 बजे होगी बैठक

खबर शेयर करें -

देहरादून -इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा, इसकों लेकर डिबेट शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को पर्यवेक्षक के तौर पर देहरादून जाएंगे। शनिवार शाम विधायक दल की बैठक होगी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे यह बैठक आयोजित की जाएगी।उत्‍तराखंड बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यह जानकारी दी है। सभी विधायकों को देहरादून में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इशारा साफ है कि सीएम विधायकों के बीच से ही चुना जाएगा। उत्तराखंड साल 2000 में बना और अब तक उसके 10 सीएम रह चुके हैं। भारतीय इतिहास में इतने कम वक्त में पूर्व मुख्यमंत्री की फौज केवल उत्तराखंड में ही होगी।

यह भी पढ़ें -  एमबीपीजी कॉलेज में आईएएस दीपक रावत और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कैरियर काउंसलिंग का किया शुभारंभ

11वें सीएम की रेस में 4 नाम शामिल हैं। सबसे आगे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह रावत का नाम चल रहा है। वहीं इस रेस में एक महिला विधायक का नाम भी शामिल हैं। यम्केश्वर से विधायक रितु खंडूरी और खटीमा से विधायक पुष्कर धामी भी रेस में शामिल है। बता दें कि उत्तराखंड के इतिहास में कोई भी महिला सीएम नहीं बनी है।फिलहाल सीएम की रेस में कोई अन्य नाम भी हो सकते हैं, ऐसा हम इसलिए बोल रहे है कि भाजपा अपने फैसलों से चौकाने के लिए जानी जाती है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद भी कई नाम सीएम रेस में शामिल थे लेकिन तीरथ सिंह रावत को चुन सभी को हैरान कर दिया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस का जवान बना करोड़पति, जीते डेढ़ करोड़ -दीजिए बधाई

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999