Nitish Kumar का हाल बेहाल!, IAS अफसर के सिर के ऊपर रख दिया गमला, Video Viral, यूजर्स ने लिए मजे

खबर शेयर करें -

nitish-kumar-placed-flower-pot-on ias video viral

Nitish Kumar Video Viral: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक अजीब सा वीडियो जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। वैसे तो नीतीश बाबू की हालिया हरकतें पहले भी लोगों की नज़रों में आती रही हैं। कभी पीएम मोदी से मंच पर दोस्ताना मजाक। तो कभी राष्ट्रगान के वक्त खिलखिलाना। लेकिन इस बार जो हुआ उसने इंटरनेट को ठहाकों और आलोचनाओं से भर दिया है।

video link- https://youtu.be/f9-KE4g1avU?si=8Ix9JU15VUQYfDVE

यह भी पढ़ें -  महिला सशक्तिकरण योजनाओं का होगा परफॉरमेंस ऑडिट, CS ने दिए रिमाॅडयूलेशन के निर्देश

Nitish Kumar ने सिर पर रख दिया गमला Nitish Kumar Video Viral

वायरल वीडियो में नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे हैं। जब एक अधिकारी उनके पास आता है तो वो उसे एक पौधा देने के लिए गमला उठाते हैं। लेकिन ये भेंट हाथ में देने के बजाय नीतीश सीधे गमला उस अधिकारी के सिर पर रख देते हैं। वो भी ऐसे जैसे कोई टोपी पहना रहा हो। बेचारा अधिकारी भी सबके सामने कुछ कह नहीं पाया। बस सिर झुकाकर वहीं से निकल गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: हेमंत द्विवेदी बने बदरी-केदार समिति के नए अध्यक्ष, सीएम धामी ने सौंपी जिम्मेदारी

इंटरनेट पर मीम की बौछार

ये नज़ारा देखकर मंच पर बैठे बाकी लोग भी कुछ पल को अवाक रह गए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने कहा, “अब बस भी करिए सीएम साहब!”
दूसरे यूज़र ने लिखा, “नीतीश जी को अब थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए।” अन्य ने कहा, “क्या वाकई ये किसी अधिकारी का सम्मान है या कुछ और?” किसी ने चुटकी लेते हुए लिखा, “Nitish Kumar का हाल बेहाल!”

यह भी पढ़ें -  कार के नदी में गिरने से कार सवार चार लोगों की हुई मौत, पुलिस ने शवों को रेस्क्यू कर भेजा पोस्टमार्टम को

पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकतें

ये कोई पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार स्टेज पर अजीब हरकतों की वजह से वायरल हुए हों। इससे पहले एक सरकारी कार्यक्रम में वो राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं हुए और बगल में खड़े मंत्री से हंसते हुए बातें करते रहे। तब मंत्री ने ही उन्हें इशारे से याद दिलाया कि “सर, राष्ट्रगान हो रहा है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999