
लालकुआं। समाजसेवी व शिक्षाविद एनकेबी स्कूल के संस्थापक कैप्टन आरएस बिष्ट की लम्बी बिमारी के बाद मौत हो गयी। क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने कैप्टन बिष्ट की मृत्यु पर गहरा शोक जताया।
बिन्दुखत्ता स्थित एनकेबी हाईस्कूल के संस्थापक कैप्टन आरएस बिष्ट उम्र 75 वर्ष की गत दिवस कैन्सर से लडते हुए मौत हो गयी। वह अपने पिछे दो बेटे हेमू बिष्ट जो शिक्षा विभाग एनसीआरटी में, नीरज बिष्ट जो विद्यालय को देखते है, पत्नी गंगा बिष्ट, दो बहु व 3 परपौत्रो को छोड़ गये है। इधर उक्त सूचना से क्षेत्र के तमाम विद्यालयों के प्रधानाचार्याें- प्रबन्धकों व गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की। शोक वक्त करने वालों में विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, हरेन्द्र बोरा, डॉ मोहन बिष्ट, बसन्त पाण्डे, उमेश बिष्ट, शान्ति जीना, मीना कपील, संजय सिह, अजय चौधरी, श्रीष पाठक, सौरव पंत सहित कई विद्यालय के प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों सामिल थे।
फाईल फोटो कैप्टन आरएस बिष्ट