रुड़की में छह दिन पहले एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मृतक की मौत का खुलासा नहीं कर पाई। जिसे लेकर आज आक्रोशित किसानों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन
मंगलवार को गुड मंडी परिसर में आक्रोशित किसानों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। प्रर्दशनकारियों का कहना है कि छह दिन बाद भी पुलिस कातिलों तक नहीं पहुंच पाई है। मौके पर पहुंचे एसपी देहात स्वपन किशोर ने किसी तरह किसानों को समझाया। एसपी देहात ने किसानों को आश्वासन दिया कि मामले की हर पहलुओं से जांच की जा रही है
ये है पूरा मामला
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव में पोपिंदर (45) बीते बुधवार को गन्ने की कटाई करने के लिए खेत पर गया हुआ था। संदिग्ध हालत में किसान का शव ट्रैक्टर के पहिये के नीचे पड़ा मिला शव। किसान के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।