अब 5से 12 साल तक के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, केद्र सरकार ने दी मंजूरी

खबर शेयर करें -

अब 5-12 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ( DCGI) ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी। इसके तहत 5-6 साल के बच्चों को बायोलाजिकल ई की कार्बेवैक्स लगाई जाएगी। साथ ही 6-12 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के दो विकल्प हैं- भारत बायोटेक की कोवैक्सीन व कार्बेवैक्स। वहीं 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों को जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव डी के दो डोज दिए जाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह अहम जानकारी दी ।

यह भी पढ़ें -  मसूरी कैमल बैक रोड रॉक्सी होटल में लगी भीषण आग!


सूत्रों के अनुसार, भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ और कार्बेवैक्स दोनों ही विकल्प के तौर पर 6 से 12 साल के आयुवर्ग के लिए होंगे। DCGI ने कुछ शर्तों के साथ 6 से 12 साल के आयु वर्ग के लिए भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन, कोवैक्सीन को प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है।

पिछले ही सप्ताह DCGI की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) ने स्कूलों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 6 से 12 सालों के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की सिफारिश की थी। इस सिफारिश को अंतिम निर्णय के लिए DCGI के पास भेजा गया था। इस सिफारिश को अंतिम निर्णय के लिए DCGI के पास भेजा गया था। शुरुआत में व्यस्कों को दी जाने वाली कोवैक्सीन फिलहाल 15-18 साल के आयुवर्ग को दी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  जिला पूर्ति विभाग ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

बता दें कि 15-18 साल के आयु वर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को जनवरी में मंजूरी दी गई थी। इसके बाद 16 मार्च से 12 साल के अधिक उम्र वालों के लिए कार्बेवैक्स के डोज की शुरुआत की गई।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999