हल्द्वानी- रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। वन भूमि पर कब्जे की आशंका को देखते हुए वन क्षेत्राधिकारी गौला ने गश्ती टीम का गठन कर दिया है। गश्ती टीम ने बुधवार से ज्यादा सतर्कता शुरू कर दी है।
वन विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटने के बाद अतिक्रमणकारी नजदीकी वन भूमि को घेरने या काबिज होने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में जंगल शरणार्थी कैंप न बन जाए, इसलिए तराई पूर्वी डिवीजन की गौला रेंज की टीम चार अलग-अलग शिफ्ट में गश्त में जुटी है। वन विभाग ने पुलिस, आरटीओ, उच्च शिक्षा निदेशालय को भी पत्र भेजा है। इसमें सहयोग करने और वन विभाग की ओर से दी गई जमीन की सुरक्षा करने के लिए कहा गया है।