अब पिस्टल चलाना सीखेंगे होमगार्ड , विभाग को मिले इतने पिस्टल और कारतूस

खबर शेयर करें -

Haldwani News: होमगार्ड जवान एसएलआर के बाद अब पिस्टल चलाना भी सीखेंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग को सौ पिस्टल और दस हजार कारतूस उपलब्ध करा दिए गए हैं। डीआईजी होमगार्ड अमिताभ श्रीवास्तव ने मंडलीय कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों की शिकायतों को सुना और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद हुई प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि होमगार्ड्स को थ्री नॉट थ्री के साथ एसएलआर चलाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब उन्हें पिस्टल चलाने के गुर सिखाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  रिम्पी बिष्ट नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिष्ट-इंडिया में हल्दूचौड़ नगर अध्यक्ष व विक्की पाठक को महामंत्री चुना गया


इसके लिए विभाग को पर्याप्त सौ पिस्टल और दस हजार कारतूस उपलब्ध करा दिए गए हैं। बताया कि होमगार्ड के रुद्रपुर, श्रीनगर के अलावा देहरादून में ट्रेनिंग सेंटर हैं। होमगार्ड्स की सहूलियत के हिसाब से उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही दस जिलों में 32-32 महिला होमगार्ड और एक-एक जिला कमांडेंट के पद पर भर्ती होनी है। इसके लिए जिलों की तैयारियों का भी जायजा लिया गया है। मौके पर मंडलीय कमांडेंट एलएम जोशी, जिला कमांडेंट एमसी तिवारी मौजूद रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999