कालाढूंगी। ग्राम छोटी हल्द्वानी में चल रहे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी के वार्षिक सात दिवसीय एनएसएस शिविर का बुधवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। प्रधानाचार्या उमा आर्या के निर्देशन और एनएसएस अधिकारी कविता तिवारी के नेतृत्व में आयोजित हो रहे शिविर के दौरान छात्राओं ने गांव में जगह जगह सफाई अभियान चलाया तथा जागरूकता रैलियों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता, शिक्षा, मतदान, रक्तदान व कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान प्रधानाचार्या उमा आर्या व कार्यक्रम अधिकारी कविता तिवारी ने सहयोग के लिए ग्रामीणों का आभार जताया। तथा छात्राओं को इसी तरह अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ने व अपने से बड़ों का आदर करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम सह प्रभारी जया हर्बोला व अन्य शिक्षिकाएं तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।