
हल्द्वानी। पत्रकार दीपक अधिकारी के साथ मारपीट की घटना के विरोध में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) उत्तराखंड ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठाई है।

प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी, नैनीताल जिला अध्यक्ष धर्मानंद खोलिया, जिला महासचिव ईश्वरी दत्त भट्ट, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय और जिला उपाध्यक्ष शंकर फुलारा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौप कर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि लगातार फील्ड में कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ हो रही घटनाएं चिंता का विषय हैं। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, इसलिए उनके सुरक्षा अधिकारों को कानूनी संरक्षण मिलना आवश्यक है।
इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती घायल पत्रकार दीपक अधिकारी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। यूनियन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की


