कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार पुलिस तैयारियों की जुटा हुआ है. इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तर्ज में उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ रही दुकानों, होटल और ढाबे वालों को रेट लिस्ट के साथ ही दुकान के मालिक का नाम भी लिखना होगा. इसे लेकर हरिद्वार पुलिस ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोबालने कहा कि ‘कांवड़ की तैयारियों को लेकर हमने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल, ढाबों, रेस्टॉरेंट और फेरीवालों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी दुकानों पर मालिक का नाम लिखेंगे. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. एसएसपी ने कहा कई बार इसकी वजह से विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है, जिसे देखते हुए हमने यह फैसला लिया है.