अब अब्दुल्ला बिल्डिंग के पास नहीं लगेगी लेबर मार्केट, आदेश जारी

खबर शेयर करें -

: अब्दुल्ला बिल्डिंग के पास अजय साह, समता आश्रम गली, शिवाजी कालोनी, रामपुर रोड, हल्द्वानी द्वारा दिनांक 20-09-2024 को एच०एन० इण्टर कॉलेज, हल्द्वानी में जिलाधिकारी महोदया, नैनीताल की अध्यक्षता में आयोजित “जन संवाद एवं जन समस्या समाधान शिविर” में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उनके द्वारा नैनीताल-बरेली मार्ग पर अब्दुल्ला बिल्डिंग के समीप प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक मजदूरी कार्य करने वाले श्रमिकों का जमाव होने के कारण ट्रैफिक जाम, सड़क दुर्घटनायें होने के साथ-साथ खुले में शौचालय की शिकायत के दृष्टिगत स्थानीय निवासियों को होने वाली समस्या के मध्येनजर श्रमिकों एवं मजदूरों हेतु आवासीय क्षेत्र से दूर स्थान चिन्हित करने का अनुरोध किया गया है। जिसके कम में पुलिस क्षेत्राधिकारी, हल्द्वानी के माध्यम से प्राप्त जांच आख्या में उक्त तथ्यों की पुष्टि होने के साथ-साथ उक्त मजदूरों हेतु लटूरिया बाबा मंदिर से मेडिकल कॉलेज आवासीय परिसर गेट के बीच के स्थान को निर्धारित करने की अनुशंसा की गयी है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम में सोना गायब होने पर सामने आया सीएम धामी का बयान, यहां पढ़ें क्या बोले मुख्यमंत्री

अतः उक्त के कम में नैनीताल बरेली रोड पर अब्दुल्ला बिल्डिंग के आसपास एवं सामने प्रतिदिन खड़े होने वाले मजदूरो हेतु लटूरिया बाबा मंदिर से मेडिकल कॉलेज आवासीय परिसर गेट से 20 मीटर पहले तक के स्थान को नियत करते हुए निम्न निर्देश पारित किये जाते हैं:-


(1) पूर्व में प्रचलित स्थान अब्दुल्ला बिल्डिंग के समीप तथा उसके आसपास के क्षेत्र को व्यापक जनहित एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मजदूर स्टैण्ड हेतु प्रतिबन्धित किया जाता है। 2) नवीन चिन्हित स्थान (लटूरिया बाबा मंदिर से मेडिकल कॉलेज आवासीय परिसर गेट से 20 मीटर पहले (

यह भी पढ़ें -  64 साल के बिज़नेसमैन सज्जन जिन्दल पर फिल्म एक्ट्रेस से रेप का आरोप, पेंटहाउस में जबरदस्ती करने की शिकायत, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस


तक) के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली, हल्द्वानी एवं चौकी इंचार्ज, मंगल पड़ाव का दायित्व होगा कि वे दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 से 17 अक्टूबर, 2024 तक नवीन चिन्हित स्थल के सम्बन्ध में प्रतिदिन प्रातः काल में खड़े होने वाले मजदूरों, लेबर कान्ट्रैक्टरों एवं जन सामान्य के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जन जागरूकता हेतु कार्यवाही करेंगे।

3) नवीन चिन्हित स्थान (लेटूरिया बाबा मंदिर से मेडिकल कॉलेज आवासीय परिसर गेट से 20 मीटर पहले ( तक) के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, हल्द्वानी दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 से 17 अक्टूबर, 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 06:00 बजे से 08:00 बजे तक मुनादी करवायेंगे। (4) अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी लटूरिया बाबा मंदिर से मेडिकल

यह भी पढ़ें -  63 पव्वे देशी शराब के साथ एक तस्कर और दबोचा! पढ़ें हल्दूचौड़ पुलिस चौकी ने कहां पकड़ा…


कॉलेज आवासीय परिसर गेट के मध्य नो पार्किंग के साईन बोर्ड स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे। (5) दिनांक 18-10-2024 के उपरान्त पूर्व प्रचलित प्रतिबन्धित क्षेत्र अब्दुल्ला बिल्डिंग एवं उसके आसपास के क्षेत्र में होने वाले मजदूरों के जन जमाव को विधि विरूद्ध मानते हुए उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अन्तर्गत कार्यवाही करने का दायित्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, हल्द्वानी एवं चौकी इंचार्ज, मंगल पड़ाव को होगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999