उत्तराखंड उपचुनाव : कांग्रेस आज कर सकती है दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा, इन नामों पर लग सकती है मुहर

खबर शेयर करें -



उत्तराखंड में उपचुनाव का बिगुल बज चूका है। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। भाजपा ने दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जबकि कांग्रेस आज दोनों सीटों पर प्रत्यशियों के नाम का ऐलान कर सकती है।

कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार कर लिया है। आज प्रत्याशियों की अंतिम घोषणा होने की उम्मीद है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर सीट से अकेले पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन का नाम ही पैनल में है। जबकि बदरीनाथ से गणेश गोदियाल, लखपत बुटोला, प्रकाश रावत, माधवी सती और आचार्य नरेशानंद नौटियाल का नाम पैनल में है।

यह भी पढ़ें -  पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला पर किया तीन भालुओं ने हमला, चेहरे का किया बुरा हाल

भाजपा ने इन दो चेहरों पर खेला दांव
बीजेपी ने बदरीनाथ सीट से उपचुनाव के लिए राजेंद्र भंडारी को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देने के कारण ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। जबकि मंगलौर से बीजेपी ने करतार सिंह भडाना को टिकट दिया है।

Advertisement