उत्तराखंड—यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में छात्राओं का बनाया आपत्तिजनक वीडियो

खबर शेयर करें -


जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में ठहरीं तीन पीएचडी स्कॉलर छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाने और फोटो खींचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह करतूत एक स्थानीय युवक ने अतिथि गृह के बाथरूम की खिड़की से अपने मोबाइल फोन से की थी। आरोप है कि उस समय पुलिस व अन्य अधिकारियों ने दबाव बनाकर मामला वहीं दबाकर युवक को छोड़ दिया, लेकिन मानसिक अवसाद से गुजरने के बाद इन छात्राओं ने थाना प्रभारी कैंट, देहरादून को शिकायती पत्र दिया, जिसके बाद थाना पंतनगर पुलिस ने अब जाकर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में यहां पुलिस ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

विश्वविद्यालय से जुड़ीं इन तीन छात्राओं ने शिकायती पत्र में बताया कि डीम्ड विवि द्वारा उन्हें 2 जनवरी 2025 को देहरादून से पंतनगर विवि में शोध करने भेजा गया था। जहां पंतनगर विवि के अंतर्राष्ट्रीय अतिथि गृह में उन्हें कमरे आवंटित किए गए थे। 3 जनवरी की शाम 6 बजे जब ये तीनों युवतियां कमरे से अटैच बाथरूम में बारी-बारी से गईं तो एक युवती ने स्नान करने के दौरान देखा कि एक युवक उनका वीडियो बना रहा है और फोटो खींच रहा है। शोर मचाने पर जब सभी लोग बाहर निकले तो एक युवक भागता हुआ दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें -  वनभूलपुरा पुलिस ने 02 स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार


प्रारंभिक पड़ताल में अतिथि गृह के समीप रहने वाले एक युवक से पूछताछ की गई। गुरुदत्त नाम के इस युवक ने पुलिस से पूछताछ के दौरान इस तरह की वीडियो बनाने और फोटो खींचने पर पश्चाताप जताया। आरोप है कि पुलिस व अन्य अधिकारियों ने समझौता करा दिया। इन पीड़ित छात्राओं के अनुसार, वे घटना के बाद से मानसिक अवसाद से गुजर रहीं कि उनका वीडियो भी वायरल नहीं हो और आरोपी युवक के खिलाफ भी कार्रवाई हो। आखिरकार इसका निर्णय लेते हुए हमने देहरादून पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा, जिसके आधार पर अब पंतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 90 लाख रुपए की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार


उधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है। उन अधिकारियों के खिलाफ भी जांच कराई जाएगी, जिन पर बाहरी शोधकर्ताओं को भयभीत कर माफीनामा लिखाने का आरोप लगाया गया है। प्रकरण को लेकर विवेचक नियुक्त कर दिया है। जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएंगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999