शनिवार को जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान द्वारा विकास “भवन सभागार में जिला सैक्टर राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं के साथ ही बीस सूत्री कार्यक्रम की विभागवार वर्तमान तक व्यय धनराशि के सापेक्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डा० चौहान ने कहा कि जिले में कुछ विभागों विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग, उरेडा, उद्यान, दुग्धविकास अनुसूचित जाति कल्याण,पेयजल निगम गंगोलीहाट, नगर विकास विभाग, महिला कल्याण एवं पीएमजीएसवाई द्वारा धनराशि कम खर्च करने एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य न किए जाने के कारणों से जनपद की वित्तीय प्रगति सही नहीं आ रही है जो एक गंभीर प्रकरण है, जिलाधिकारी ने इनसभी विभागों को निर्देश दिए कि आगामी 15 अक्टूबर 2021 तक अगर प्रगति सहीं नहीं आई तो इन सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही उनके विभाग से सम्बधित जिम्मेदार का वेतन रोकने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग तथा शासन को पत्र लिखा जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपनी पुरानी प्रवृत्ति को छोड़ दें कि, मार्च माह में ही धनराशि को ब्यप किया जाय उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में आगामी 31 दिसम्बर तक शासन से अवमुक्त धनराशि को शत प्रतिशत ब्यय करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण विभाग समेत सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो भी कार्य
वर्तमान में उनके विभाग में संचालित हैं उनमें प्रगति लाते हुए आगामी 15 अक्टूबर तक कार्य की प्रगति की सूचना फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की धीमी प्रगति है वह प्रत्येक 10 दिन में प्रत्येक निर्माण कार्य व योजनाओं की प्रगति की जानकारी से अवगत कराएंगे, बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कृषि तथा शिक्षा में बेहतर कार्य तथा प्रगति पर इन विभागों के कार्यों की प्रशन्नता व्यक्त की।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए सिंचाई विभाग तथा लघु डाल अंतर्गत निर्मित तथा निर्माणाधीन नहर गूलों एवं लिफ्ट योजनाओं की वर्तमान स्थिति के सम्बंध में सर्वे कर एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग द्वारा बलुवाकार में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में कराए जा रहे पेंटिंग आदि कार्यों के साथ ही विद्यालय में कक्षा कक्ष्यों की मरम्मत एवं सौचालय निर्माण कराने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से पारदर्शिता,गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि धनराशि का पूर्ण सदुपयोग होना चाहिए। जनता को योजनाओं का ससमय लाभ मिले इस हेतु तत्परता से कार्य किया जाय।
विकास कायों में तेजी नहीं लाने, व धनराशि के कम खर्च किए जाने पर अधिशासी अभि० लोनिवि डीडीहाट, परियोजनाअधिकारी उरेडा, एपीडी, मुख्य उद्यान अधिकारी सहायक अभियंता लोनिवि पियौरागढ, अधिशासी अभियंता लोनिवि बेरीनाग, अधिशासी अभियंता संस्थान डीडीहाट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास तथा अधिशासी अभियंता पेयजल निगम गंगोलीहाट का वेतन अग्रिम आदेशों, यथा विभागीय प्रगति बेहतर न होने तक रोकने के निर्देश दिये।
बैठक में अवगत कराया कि जिला योजना में वर्तमान तक 63.05, राज्य योजना में 58.39, केन्द्र योजना में 80.00 तथा बाह्य सहायतित योजना में शत प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली गई है।
बैठक में सीडीओ अनुराधा पाल, पीडी आशीष पुनेठा, डीडीओ गोपाल गिरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
शनिवार को जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान द्वारा विकास “भवन सभागार में जिला सैक्टर राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित योजनाओं के साथ ही बीस सूत्री कार्यक्रम की विभागवार वर्तमान तक व्यय धनराशि के सापेक्ष किए गए कार्यों की समीक्षा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999