देहरादून नगर निगम का 27वां स्थापना दिवस: CM ने दी शहरवासियों को बधाई, चुनौतियों का किया जिक्र

खबर शेयर करें -
27th-foundation-day-dehradun-nagar-nigam

देहरादून नगर निगम का आज 27वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहरवासियों को बधाई दी है।

देहरादून नगर निगम का 27वां स्थापना दिवस

सीएम धामी ने कहा कि नगर निगम अपने 27वें साल में प्रवेश कर चुका है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां और विकास कार्य पूरे किए गए हैं। सीएम ने मेयर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त और पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में देहरादून को क्लीन, ग्रीन और बेहतर सुविधाओं वाला शहर बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

यह भी पढ़ें -  भालू के हमले में महिला की मौत, क्षेत्र में दहशत -ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतज़ाम व मुआवजे की उठाई मांग

सीएम धामी ने किया शहर की बढ़ती चुनौतियों का जिक्र

शहर की बढ़ती चुनौतियों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि जल्द ही दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड में आम जनता का आवगमन शुरू हो जाएगा, जिससे देहरादून आने वाले लोगों की संख्या और बढ़ेगी। एयरपोर्ट, ट्रेन और बस सर्विस के बढ़ने से शहर की आबादी तेज़ी से बढ़ी है। इन चुनौतियों से निपटने और सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल देने के लिए नगर निगम को और ज़िम्मेदारियां उठानी होंगी। धामी ने कहा कि सरकार देहरादून को एक मॉडल शहर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और विकास का काम बिना रुके जारी रहेगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999