गौला खनन संघर्ष समिति के धरने के 39 वें दिन मोटाहल्दु धरना जारी ,इन्होंने दिया समर्थन

खबर शेयर करें -

आज गौला खनन संघर्ष समिति के धरने के 39 वें दिन मोटाहल्दु मैं धरना जारी रहा। आज ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने धरने को अपना समर्थन दिया ।वही संयोजक रमेश चंद्र जोशी ने कहा जो भी नेता बरेली रोड पर आएगा उसका घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम चालू किया जाएगा। दोपहर के बाद वन निगम विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी जैसे ही धरने के सामने से निकले वाहन स्वामी उनकी गाड़ी के आगे लेट गए और गो बैक गो बैक के नारे लगाने लगे उतने में गहतोड़ी तुरंत एक्शन में आए गए और वाहन स्वामियों के साथ धरना स्थल पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें -  सांप के काटने से महिला की मौत

वहां पर से डीएम और एसएसपी से बात करने के बाद वाहन स्वामी माने और उनका काफिला फिर हल्द्वानी को गया। वाहन स्वामियों का कहना है जो भी नेता सरकार के पक्ष का नेता अगर धरना स्थल के सामने से निकलेगा उसको वहीं पर से वापस किया जाएगा। आज धरना देने वालों में लाल कुआं अध्यक्ष जीवन कबडवाल ,सुरेश चंद जोशी, भगवान धामी, रमेश चंद्र जोशी कोषाध्यक्ष, पूरन पाठक, इंदर सिंह नयाल, गंगादत्त पांडे, पीर्याग दत्त पांडे ,गणेश चौबे, गंगा सिंह दानू ,सावन पथनी,हेमंत लौशाली ,राजू चौबे, कमल सिंह राठौर ,कबीराज धामी, त्रिलोक सिंह ,सुरेश दानू,भूपाल सिंह ,सुरेश जोशी, पूरन चंद पांडे, मोहित दुमका, उमेश रौतेला ,गोविंद सिंह ,मनोज चौधरी ,नंदा बल्लभ, भास्करानंद भट्ट, संदीप पांडे ,अनिल भट्ट, सुनील दुमका आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999