मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर वन पंचायत सरपंचों ने 6 सूत्री रखी मांगें

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, 26 दिसम्बर 2024: को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन पर वन पंचायत सरपंचों की समस्याओं को लेकर श्री गणेश चंद्र जोशी द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस ज्ञापन में वन पंचायतों की संवैधानिक स्वायत्तता, अधिकारों और कार्यक्षमता की बहाली के साथ-साथ संरक्षित वनों के संरक्षण हेतु विधिक और प्रशासनिक हस्तक्षेप की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  समस्त जनपद के सहायक रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु निष्ठापूर्वक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी

ज्ञापन में सरपंच संगठन द्वारा रखी गई मांगों में प्रमुख तौर पर वन पंचायतों को ग्राम प्रधानों के अधीन लाने की किसी भी योजना को निरस्त करने, उनके अधिकारों में वृद्धि के लिए नियमावली का पुनर्मूल्यांकन, और पंचायत प्रतिनिधियों को वित्तीय संसाधन, तकनीकी प्रशिक्षण और मानदेय प्रदान करने की मांग की गई। इसके साथ ही, वन पंचायतों में ठेकेदारी और एनजीओ के हस्तक्षेप को समाप्त करने की आवश्यकता भी व्यक्त की गई।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के मा0 कृषि एवं कृषक कल्याण, उद्यान, ग्राम्य विकास विभाग एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी ने उदयराज हिन्दू इण्टर कालेज में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम गौरव सम्मान समारोह का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

इस ज्ञापन के माध्यम से सरपंच संगठन ने मुख्यमंत्री से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की अपील की, ताकि वन पंचायतों को उनकी पूरी स्वायत्तता मिल सके और वे अपने संवैधानिक कर्तव्यों को स्वतंत्र और प्रभावी ढंग से निभा सकें।

इस अवसर पर श्री गणेश चंद्र जोशी ने वन पंचायतों के हितों की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता और कार्यों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि यह ज्ञापन वन पंचायत सरपंचों के अधिकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और उन्होंने मुख्यमंत्री से शीघ्र कार्रवाई की अपील की।

यह भी पढ़ें -  कोरोना से बचाव के तरीके

श्री गणेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में सरपंचों के प्रतिनिधि के रूप में उनके अथक प्रयासों की सराहना की गई। उनके नेतृत्व से यह उम्मीद जताई जा रही है कि वन पंचायतों की समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा, जिससे पर्यावरणीय संतुलन और स्थानीय समुदायों के अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित हो सकेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999