होली के दिन हादसा, नदी में युवक के डूबने से मौत ।।

खबर शेयर करें -

नदी में नहाते समय होली के दिन बड़ा हादसा हुआ है जनपद टिहरी: नीम बीच पर नहाते समय डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।

शुक्रवार होली के दिन जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत नीम बीच के पास एक व्यक्ति के नदी में डूबने की सूचना है,जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेज, विद्युत आपूर्ति के लिए सरकार ने किए नोडल अधिकारी नियुक्त

सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी दरमान सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक (संदीप थापा पुत्र श्री प्रकाश थापा उम्र-21वर्ष, निवासी घुगतानी तल्ली तपोवन) अपने दोस्तों के साथ नीम बीच पर नहा रहा था, इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल – गुलदार ने महिला को बनाया निवाला , परिवार में मचा कोहराम

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया गया, सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा 20 से 25 फीट की गहराई से उक्त युवक का शव बरामद किया गया। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस के सुपर्द किया गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999