सड़कों की दुर्दशा पर कांग्रेसियों ने दिया धरना

खबर शेयर करें -

 हल्द्वानी:-नगर निगम हल्द्वानी के स्वामित्व वाली सड़कों की दुर्दशा को लेकर रविवार को कांग्रेस एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कार्यकर्ता पॉलीशीट के पास सडक़ पर धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अमृत योजना के तहत सडक़ें खोद दी गयीं लेकिन सडक़ों को बनाने की सुध नहीं ली जा रही है। जगह-जगह गड्ढे खुदे पड़े हैं जिससे लोगों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हल्द्वानी के मुख्य मार्गों के अलावा आंतरिक सडक़ों की स्थिति अच्छी थी। कभी बजट की कमी के कारण लोगों को गड्डों से नहीं गुजरना पड़ा। लेकिन डबल इंजन की सरकार के सभी दावे फेल हो गए। ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने कहा कि जल्द सडक़ों की हालत नहीं सुधारी गई तो दफ्तरों का घेराव किया जाएगा। इस दौरान तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नैनीताल दौरा रद्द

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999