गौला खनन संघर्ष समिति का आज तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा, एसडीएम को 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़: आज गौला संघर्ष समिति के तीसरे दिन मोटाहल्दु में महापंचायत हुई जिसमें श्रमिक, ड्राइवर और वाहन स्वामी मौजूद थे । महापंचायत में 5 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें
1👉 समतलीकरण के नाम पर स्टोन क्रेशरो की रायल्टी ना काटी जाए ।
2👉 रेट वाहन स्वामी को ₹40 दिया जाए ।
3👉 पूरे सीजन 1 रेट होना चाहिए ।
4👉 खनन समिति की बैठक में वाहन स्वामियों को प्रतिनिधि करने का मौका दिया जाए।
5👉 अविलंब गौला में खनन कार्य शुरू किया जाए।

यह भी पढ़ें -  इस जगह सड़ी गली हालत में मिला शव, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

ज्ञापन एसडीएम महोदय को दिया गया महापंचायत संचालन प्रधान रमेश जोशी ने किया। महांपंचायत में बलवंत सिंह मेहरा ,मनोज बिष्ट ,रमेश जोशी, जीवन बोरा, परवीन दानू, जीवन बोरा ,चंद्रशेखर पंत, मदन उपाध्याय, हरीश चौबे, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, हेम चंद्र दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, प्रदीप बिष्ट, बालम सिंह, दिनेश खुल्बे, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, प्रधान सीमा पाठक, विपिन जोशी, ललित सनवाल, शंकर जोशी, रामलाल, पूर्व प्रधान बी. डी. खोलिया, भास्कर भट्ट, नंन्दन दुर्गापाल, भगवान धामी, विजय खोलिया, जीवन कबडवाल, मनोज मठपाल, कमलेश चंदोला, पूरन पांडे, राजू चौबे, अरशद, पम्मी सैफी सहित तमाम वाहन स्वामी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेसी आपस में ही लड़ रहे-सीएम धामी

मौजूदा लोगों ने प्रशासन से मांग की है जल्दी से गोला में खनन कार्य शुरू किया जाए अन्यथा आंदोलन को और तेज करेंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999