इस दिन उत्तराखंड आएंगे PM Modi!, आपदाग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण, CM ने दी जानकारी

खबर शेयर करें -

pm-modi-TO Visit uttarakhand-on-11-12-sept

जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड(Uttarakhand) आने वाले है। पीएम मोदी(PM Modi) आपदाग्रस्त क्षेत्रों का प्रस्तावित हवाई निरीक्षण करेंगे। इसी बीच सोमवार को मुख्य सचिव आनंद वर्धन और डीजीपी दीपम सेठ ने देहरादून एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया।

इस दिन उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी!

बता दें कि पीएम मोदी 11 या 12 सितंबर को उत्तराखंड आ सकते है। जिसमें वो आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे। हालांकि इसको लेकर अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। संभावित दौरे के चलते अधिकारी एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे ताकी कोई चूक ना हो।

यह भी पढ़ें -  सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं से मुलाकात कर उठाई लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मांग

CM Dhami ने भी पीएम के दौरे की कही बात

आज हिमालय दिवस के मौके पर देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम धामी ने भी पीएम के उत्तराखंड आने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में आपदा प्रभावित इलाकों का हाल जानने के लिए जल्द पीएम मोदी राज्य का दौरा करेंगे। धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आने से आपदा से प्रभावित लोगों का मनोबल और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मुश्किल घड़ी में राज्य के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी हिंसा मामले में आज हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कही ये बात

केंद्र की टीम पहले ही उत्तराखंड पहुंच चुकी

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र की टीम पहले ही उत्तराखंड पहुंच चुकी है और आपदा से हुए नुकसान का आकलन कर रही है। साथ ही राज्य सरकार ने केंद्र से आर्थिक सहायता के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया है। धामी ने कहा कि जल्द ही केंद्र से मदद मिलने की उम्मीद है। जिससे प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास कार्यों को गति मिल सकेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999