यहां गुलदार पकड़े जाने के बाद फिर नजर आए 2 गुलदार, इलाके में दहशत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के ग्रामीण इलाके में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,एक बार फिर से पंचायत घर से सटे धनपुरी ग्राम सभा में देर रात्रि 9 बजे दो गुलदार देखे गए, वही खेतों में मजदूरी करने वाले एक बटाईदार की बेटी के ऊपर गुलदार ने झपट्टा मारा लेकिन लड़की सुरक्षित बच गई, वही एक गुलदार ने बटाईदार के कुत्ते को उठाकर लेकर चला गया, इसके बाद से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।वहीं गुलदार के आने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे पूर्व ग्राम प्रधान कुंदन बोरा ने ग्रामीणों के साथ बटाईदार और उसकी बेटी का हालचाल जाना और आसपास के क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च अभियान भी चलाया।

यह भी पढ़ें -  फतेहपुर जंगल में लापता हुए हमलावर बाघ को ढूंढेंगे कॉर्बेट पार्क के दो हाथी


इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। हम आपको बता दें कि बीते दो दिन पहले हरिपुर कुंवर सिंह गांव में गुलदार सुबह के समय आ गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग और ग्रामीणों की मदद से शाम तक पकड़ लिया गया था, लेकिन एक बार फिर से धनपुरी में गुलदार की दस्तक ने क्षेत्र के लोगों में गुलदार को लेकर आतंक बढ़ा दिया है और जल्द से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999