स्पर्श गंगा अभियान के अवसर पर एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें -

आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को लाल
बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड स्पर्श गंगा अभियान के तहत एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत गाया गया इसके पश्चात सभी स्वयंसेवियों ने ग्रुप बनाकर महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया जिसमें स्वयंसेवियों ने क्यारीयो की गुड़ाई एवं उनके रखरखाव का कार्य किया गया इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में पानी के लिए बनाई गई गुलों की साफ सफाई की गई प्लास्टिक कूड़ा इकट्ठा करके उसे रिसाइकिल के लिए एकत्र किया सभी स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर के बाहर भी स्वच्छता का कार्य किया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान महासंघ की अध्यक्ष रुक्मणी नेगी जी द्वारा स्वयंसेवियों को गांव में चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं और लड़कियों के लिए कौन-कौन से छात्रवृतियां चल रही हैं इसकी जानकारी दें इसके साथ ही सभी स्वयंसेवियों से अपने घर एवं आसपास साफ सफाई रखने और कूड़े का निस्तारण करने के लिए उपाय बताएं सभी स्वयंसेवियों को वर्तमान समय में चल रही है नशाखोरी से दूर रहने का आग्रह किया इसके पश्चात स्वयंसेवी दीक्षा कोटिया के द्वारा नेशनल इंटीग्रेटेड कैंप में प्रतिभाग़ करने के अनुभव अपने साथियों के साथ साझा किया । स्वयंसेवियों को विभिन्न प्रकार के कैंपों की जानकारी दी अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ जी गीता भट्ट के द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और स्वयंसेवियों को निस्वार्थ भाव से समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया गया अंत में संकल्प गीत के साथ शिविर का समापन किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में मनाया जाएगा तिरंगा अभियान, 11 से 14 अगस्त तक निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999