मानवाधिकार दिवस पर एक दिवसीय विचार संगोष्ठी

खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ उत्तराखंड के निर्देशानुसार प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवियों को ह्यूमन राइट्स पर संयुक्त राष्ट्र की वर्ष 2021की थीम समानता – असमानता को कम करना, मानव अधिकारों को आगे बढ़ाना पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। कैंपस एम्बेसडर रोवर्स रेंजर्स अधिकारी डॉ.गीता तिवारी ने विद्यार्थियों को मताधिकार, भारतीय कानून व्यवस्था एवं मानवाधिकार की आवश्यकता और वर्तमान समय में प्रासंगिकता से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें -  डीएम ने अधिशासी अभियंता पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन को दिए आदेश

डॉ. हेम चन्द्र ने संगोष्ठी में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के गठन एवं उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। खजान चन्द्र आर्या ने अधिकारों और कर्तव्यों के साथ नैतिक मूल्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. रीता तिवारी, भुवन चन्द्र सनवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी और महाविद्यालय के कला विज्ञान, वाणिज्य एवं बी.एड संकायों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999