भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो जितना खूबसूरत है उतनी ही व्यस्त भी रहता है। 20 जून 1887 में इस रेलवे स्टेशन को खोला गया था। इस रेलवे स्टेशन का नाम है छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन जो कि मुंबई में स्थित है। इस टर्मिनस में 18 प्लेटफार्म है जहां पर रोजाना 1200 से भी ज्यादा ट्रेनें आती है।
20 जून 1887 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन को खोला गया था। यह काफी खूबसूरत स्टेशन है। यहां पर काफी लोग तस्वीर खींचते हैं। ताजमहल की तरह ही इस जगह को भी काफी खूबसूरत माना जाता है। यह भारत का काफी व्यस्त रहने वाला रेलवे स्टेशन है। यहां 18 प्लेटफार्म है जहां पर रोजाना 1200 से भी ज्यादा ट्रेनें आती है। मुंबई के फोर्ट एरिया में मौजूद इस स्टेशन में रोजाना 30 लाख से भी ज्यादा लोग यात्रा करते हैं।
1887 से पहले यहां था बोरी बंदर स्टेशन
यह स्टेशन समुद्र किनारे बसा हुआ है। यही कारण है कि मुंबई ब्रिटिशर्स के लिए यह प्रमुख व्यापारिक केंद्र था। पहले इस स्टेशन का नाम बोरी बंदर रेलवे स्टेशन हुआ करता था। इसी बोरी बंदर रेलवे स्टेशन से भारत की पहली ट्रेन ठाणे के लिए चली थी। लेकिन जब बोरी बंदर रेलवे स्टेशन में जगह कम पड़ी तो ब्रिटिशर्स ने एक बड़ा रेलवे स्टेशन बनाने का फैसला किया और स्टेशन बनाने के लिए 16 लाख रूपये की धनराशि जारी की। साल 1878 में स्टेशन बनाने का काम शुरू हुआ और 1887 तक स्टेशन बनकर तैयार हो गया।
रेलवे स्टेशन की इमारत बेहद खूबसूरत
मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन काफी खूबसूरत है। इस इमारत में भारत ब्रिटेन और इटली तीनों देशों की स्थापत्य कला नजर आती है। मुख्य इमारत को बनाने में बलुआ और चूना पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी खूबसूरती के लिए इटैलियन मार्बल और भारतीय ब्लू स्टोन लगाए गए हैं। स्टेय़न के सेंट्रल हॉल में एक सितारे के आकार की डिजाइन बनाई गई है। फिलहाल इस जगह पर मुख्य टिकट घर है।