उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही पर्वतीय जनपदों में जहां बारिश का दौर जारी है वहीं मैदानी इलाकों में तेज धूप के चलते भीषण गर्मी पड़ रही है।
उत्तराखंड मौसम विभाग देहरादून ने आज सुबह 10:00 बजे अगले 5 दिन यानी 7 जुलाई से 11 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए भारी से भारी बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने राज्य में 8 और 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तथा सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 7 जुलाई को राज्य के पर्वतीय जनपदों में तेज बौछार के साथ बारिश होने की संभावना है जबकि बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 8 जुलाई को राज्य के चंपावत , नैनीताल ,उधम सिंह नगर , देहरादून , टिहरी , पौड़ी ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
9 जुलाई को चंपावत नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी तथा कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जबकि 10 जुलाई को देहरादून बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 11 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा जिसको लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।