हल्द्वानी
मिनी स्टेडियम, हल्द्वानी में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 2022 के सातवे दिन के अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में अंडर-14 एवं अंडर-17 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूडो, कराटे एवं फुटबाल प्रतियोगिताओं में खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं अण्डर -14 जूडो में (40 कि0ग्रा0 ) बालक वर्ग में हल्द्वानी के कार्तिक प्रथम, कोटाबाग के मनीष द्वितीय तथा हल्द्वानी के गौतम एवं कोटाबाग के आर्यन तृतीय स्थान पर रहे, (45 कि0ग्रा0 ) में हल्द्वानी के हर्षवर्धन प्रथम, हल्द्वानी का अजय शर्मा द्वितीय तथा हल्द्वानी के पुष्कर सिंह एवं कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार (36 कि0ग्रा0 ) बालिका वर्ग में हल्द्वानी की अर्चना चौहान प्रथम, हल्द्वानी की आरुषि पांडे द्वितीय तथा ओखल कांडा की दीपा गोनिया एवं प्रेमा आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (40 कि0ग्रा0 ) में हल्द्वानी की खुशी जोशी प्रथम, ओखल कांडा की ममता आर्य द्वितीय तथा कोटाबाग की आराधना एवं यशोदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार अंडर -17 कराटे में प्रतियोगिता बालिका वर्ग में (40 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की किरन तिवारी प्रथम, हल्द्वानी की अंशिका भट्ट द्वितीय तथा रामनगर की मौली बहुगुणा एवं हल्द्वानी की प्रगति डंगवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ( 48 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी की फरीन सैफी प्रथम , भीमताल की अंकिता द्वितीय तथा कोटाबाग की निशान एवं हल्द्वानी की माही कन्याल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर-17 बालक वर्ग में (45 कि0ग्रा0) में भीमताल के अक्षत थापा प्रथम तथा हल्द्वानी के कार्तिक द्वितीय , हल्द्वानी के पीयूष एवं आदर्श भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। (55 कि0ग्रा0) में हल्द्वानी के आदित्य बिष्ट प्रथम , हल्द्वानी के दिवाकर द्वितीय तथा भीमताल के रुद्राक्ष एवं हल्द्वानी के आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इसी प्रकार अण्डर-17 बालक वर्ग में फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता हल्द्वानी एवं उपविजेता भीमताल रहा । इसके उपरांत प्रतिभागी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुखर्जी द्वारा एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल द्वारा किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण कीर्ति वर्मा के साथ अनिल,गोपाल दत्त जोशी, लीलाधर भट्ट, पीटीआई प्रकाश आर्य , ललिता बधानी, नवीन चन्द आर्य, नीरज नयाल, दिवाकर रावत , करन कुमार ,सुरेश लाल, विनोद आर्य, जयपाल कार्की आदि लोग मौजूद रहे।
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल 8171555477