विनीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी

खबर शेयर करें -
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पादित करने के लिये निर्वाचन प्रक्रिया की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु तैनात किये गये नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। 

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने निर्वाचन हेतु तैनात किये गय नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि पारदर्शिता एवं शान्तिपूर्ण के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में जो दायित्व एवं जिम्मेदारी जिस अधिकारियों को दी गयी है वह अपने दायित्वों के संबंध में भली भॉति जानकारी प्राप्त कर लें तथा उन्हें दिये गये दायित्वों के संबंध में जो भी जानकारी दी जा रही है उस जानकारी को स्वच्छ एवं प्रसन्न मन से ग्रहण करना सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोर्इ ढीलार्इ एवं लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता एक माह के भीतर कभी भी लग सकती है इसके लिये जो भी जिम्मेदारी एवं दायित्व तथा जो भी आवश्यक व्यवस्थायें एवं तैयारी की जानी है वह व्यवस्था सभी समय से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सभी अधिकारी भली भॉति अध्ययन कर लें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में किसी भी प्रकार की कोर्इ परेशानी न होने पाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि सभी बूथों में जो भी आवश्यक व्यवस्थायें की जानी वह व्यवस्थायें समय रहते हुये कर ली जाय तथा जिन बूथों में दिव्यांगजनों के लिये रैम्प की व्यवस्था की जानी है वह व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित कर ली जाय। तथा जिन बूथों में विद्युत, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है उसमें संबंधित नोडल अधिकारी समय से व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि रूठ चार्ट कम्यूनिकेशन प्लान समय से तैयार कर लिया जाय। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में वाहनों का अधिग्रहण समय से सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जिस स्तर से जो भी टीमों का गठन किया जाना है वह समय से कर लिया जाय।
बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने कहा कि सभी अधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है तथा सभी अधिकारी दिये गये दायित्वों के अनुसार उन दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेगे। तथा जिस स्तर से जो भी व्यवस्थायें की जानी है वह अधिकारी व्यवस्था समय से कर ले। उन्हों यह भी कहा कि चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने में जिस नोडल अधिकारी के स्तर से जो भी टेण्डर प्रक्रिया करायी जानी है वह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर ली जाय, ताकि विधान सभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपादित किया जा सके।

बैठक में जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, मुख्य कृषि अधिकारी एस.एस.वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, जिला उद्यान अधिकारी आर.के. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण राजीव जोशी, केवलानन्द काण्डपाल सहित संबंधित नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मृतक को जीवित दिखाकर धोखाधड़ी करने के मामले में तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज