
स्वाला में हुए भूस्खलन के बाद रोड़ खोलने को लेकर चल रहे कार्य की स्थिति का जायजा अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे द्वारा लिया गया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। एन एच के सहायक अभियंता एन सी पांडे ने कहा कि मार्ग खोलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि मार्ग खोलने को लेकर 4 मशीन कार्यरत है। उन्होंने बताया कि हम जल्द से जल्द मार्ग खोलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।