नवनिर्वाचित विधायक समेत अन्य लोग पहुंचे नगर पंचायत बोर्ड,ये बड़ी मांग की

खबर शेयर करें -

नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट को नगर के तमाम गणमान्य लोगों एवं नगर पंचायत बोर्ड द्वारा लालकुआं में बाईपास का निर्माण कराने और लालकुआं वासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलाने सहित चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिस पर विधायक ने त्वरित गति से कार्रवाई करवाने का भरोसा दिया है।


नगर पंचायत लालकुआं के सभागार में विधायक बनने के बाद पहली बार पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट का नगरवासियों एवं नगर पंचायत बोर्ड ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने 4 सूत्रीय मांग पत्र विधायक डॉ बिष्ट को सौंपते हुए कहा कि लालकुआं नगर क्षेत्र पूरी तरह हाईवे के किनारे बसा हुआ है, नगर के विस्तार के लिए, नगर में बड़े वाहनों एवं लंबी दूरी के वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अभिलंब बाईपास का निर्माण होना आवश्यक है। साथ ही पिछले डेढ़ सौ सालों से संघर्ष कर रहे नगर वासियों को आज तक उनकी भूमि का

यह भी पढ़ें -  नैनीताल- यहां स्कूल ने हिंदी मीडियम वाले बच्चों को एडमिशन देने से किया इनकार छात्राओं ने छोड़ा स्कूल

मालिकाना हक प्राप्त नहीं हो सका है। वह अभिलंब नगर वासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मुहैया कराएं। साथ ही नगर में मिनी स्टेडियम और बस अड्डे का निर्माण भी अत्यंत आवश्यक है। क्षेत्रीय विधायक डॉ बिष्ट ने चारों समस्याओं का त्वरित गति से समाधान कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह गौला रोड में रेलवे क्रॉसिंग की समस्या को भी बहुत बड़ी समस्या के रूप में देख रहे हैं। जहां फ्लाईओवर बनना अत्यंत आवश्यक है, वह इस समस्या का भी समाधान कराने का जल्द प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा, सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, राजलक्ष्मी पंडित, संजय अरोरा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी सर्वदमन सिंह, संजीव शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष बॉबी संभल, तारा पांडे, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन कबडवाल, भुवन पांडे, एडवोकेट राजीव मोहन बिरखानी, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेतिया, सुरेंद्र सिंह लोटनी, उमेश तिवारी, लिपिक दीप लोहनी, भावेश भंडारी, गोपाल खत्री, सोनू भारती, श्रीपाल, मोनू बिष्ट, हरीश नैनवाल सहित भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सभासद धन सिंह बिष्ट ने किय

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999