ओ यू ओ ने जारी किया असाइनमेंट परीक्षा कार्यक्रम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे यूजी और पीजी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन सत्रीय कार्य (असाइनमेंट) की परीक्षा के लिए तारीखें घोषित कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने बताया कि ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा 14 जून से 18 जुलाई तक होगी। प्रो. पंत बताया कि विषयवार पांच स्लॉट तय किए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि पहला स्लॉट 14 से 20 जून, दूसरा स्लॉट 21 से 27 जून, तीसरा स्लॉट 28 जून से 4 जुलाई, चौथा स्लॉट 5 से 11 जुलाई और पांचवां स्लॉट 12 से 18 जुलाई तक रहेगा। बताया कि विषयवार स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। इसमें तय की गई अवधि के भीतर विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगइन अपनी पंजीकरण संख्या के माध्यम से कर पाएंगे। लॉगइन करने के बाद असाइनमेंट करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। एक घंटा पूरा होते ही पेज अपने आप बंद हो जाएगा। बताया कि स्लॉट की एक हफ्ते की अवधि में विद्यार्थी कभी भी परीक्षा दे सकता है। बताया कि इस ऑनलाइन परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  फेसबुक पर दोस्ती के बाद सिपाही की बेटी पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, विरोध पर आरोपी ने दी ऐसी धमकी