लालकुआं में दर्दनाक हादसा: बाजार से लौटते समय ट्रक की चपेट में आया पेपर मिल का श्रमिक, मौके पर हुई मौत

Ad
खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगर के वीआईपी गेट क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पेपर मिल में कार्यरत श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक सिरोही (38 वर्ष), निवासी स्टाफ क्वार्टर, सेंचुरी पेपर मिल के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक सिरोही जनरल शिफ्ट की ड्यूटी पूरी करने के बाद बाजार से आवश्यक सामान लेकर मोटरसाइकिल से अपने क्वार्टर लौट रहा था। जैसे ही वह वीआईपी गेट के सामने रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा, तभी पेपर मिल के अंदर से बाहर आ रहा एक तेज रफ्तार 14 टायरा ट्रक उसकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीपक का सिर ट्रक के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  वनाग्नि में चार कर्मियों की मौत, CM ने जताया दुख, घायलों को एयरलिफ्ट करने के दिए निर्देश

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस और 108 एंबुलेंस पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के बाद न तो एंबुलेंस समय पर पहुंची और न ही स्थानीय पुलिस, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

यह भी पढ़ें -  बाजपुर में प्रेमविवाह से खफा भाई ने गर्भवती बहन को गोली से उड़ाया

दीपक सिरोही सेंचुरी पेपर मिल के चार नंबर प्लांट में काम करता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999