





हल्दूचौड़।
पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में रविवार को सामुदायिक भवन इंद्रा आवास कॉलोनी बमेटा बंगर केशव में दृष्टि सेंटर फार एडवांस आई केयर के सहयोग से लगे निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 65 मरीजों की कंप्यूटर द्वारा आँखों की समस्त बीमारियों से संबंधित जांच कर उन्हें उचित परामर्श एवं निशुल्क दवा दी गयी ।
इस दौरान सीनियर ऑप्टोमैटिस्ट विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक युग की भागमभाग जिंदगी में खान पान, हवा व पानी का उचित ध्यान रखना चाहिए, जिससे रोगों से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि मनुष्य ने शारीरिक श्रम छोड़ दिया है तथा मोबाइल में अधिक समय व्यतीत किए जाने की वजह से भी आंखों में दिक्कतें बड़ रही हैं।
उन्होंने बताया कि मौसम परिवर्तन व उड़ती हुई धूल व प्रदूषण युक्त वातावरण हमारी आंखों को खराब करता है, इससे बचाव किया जाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि मानव के लिए आंखों की देखभाल जरूरी है।
उन्होंने बताया कि उम्र बढ़ने के साथ भी आंखों की समस्या बढ़ती है।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंखुड़ियाँ संस्था द्वारा समाज के हितार्थ समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ शिविरों के अलावा जनसरोकार से जुड़े आयोजन करता रहता है। उन्होंने कहा कि
पंखुड़ियाँ समाज के साथ साथ जनसेवा के लिए काम करने को कटिबद्ध है आगे भी इस प्रकार के प्रयास जारी रहेंगे।
कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी संसाधनों का अभाव है दूर-दराज इलाकों में लोग अपना इलाज कराने में असमर्थ है उनके लिए इस तरह के शिविर बेहद लाभकारी साबित होते है।
इस दौरान मार्केटिंग हेड गंगा प्रसाद, संगठन मंत्री डॉली अग्रवाल, पंकज गोस्वामी, मेघा त्रिपाठी, सुनीता बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी, बहादुर करायत सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।